तरनतारन, डेरा बाबा नानक और तलवाड़ा नगर परिषद चुनाव के लिए 191 उम्मीदवार मैदान में
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 23 फरवरी, 2025:पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि तरनतारन (जिला तरनतारन), डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर) और तलवाड़ा (जिला होयारपुर) की नगर परिषदों के आम चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद 191 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि तरनतारन (जिला तरनतारन), डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर) और तलवाड़ा (जिला होयारपुर) नगर परिषदों के आम चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने के बाद चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 113, 37 और 41 है।
मतदान दिनांक 02.03.2025 को प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के पश्चात उसी दिन मतदान केन्द्र पर ही मतों की गणना की जाएगी।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →