बीबीएमबी बोर्ड दफ्तर पर एटक की भूख हड़ताल 46वें दिन भी जारी, आमरण अनशन का ऐलान
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 22 फरवरी। भाखड़ा-ब्यास एम्प्लॉइज यूनियन (एटक) द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर बीबीएमबी मुख्यालय, सेक्टर 19-बी चंडीगढ़ के समक्ष चल रही क्रमिक भूख हड़ताल शनिवार को 46वें दिन में प्रवेश कर गई। यूनियन ने बोर्ड प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए 11 मार्च से आमरण अनशन शुरू करने का फैसला किया है।
शनिवार को तलवाड़ा यूनिट के जयपाल सिंह और सुरेंद्र शैठी को कुरुक्षेत्र यूनिट के कुलदीप सिंह और तलवाड़ा यूनिट के सतपाल सिंह ने जूस पिलाकर उठाया, जबकि अगले 24 घंटे के लिए कुलदीप सिंह (कुरुक्षेत्र यूनिट), संदीप कुमार (कुरुक्षेत्र यूनिट), कां काबुल सिंह (चंडीगढ़), और अशोक कुमार (तलवाड़ा यूनिट) को हार पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया गया।
सीबीआई जांच की मांग
यूनियन पदाधिकारियों ने बीबीएमबी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए करोड़ों रुपये के जिंक चोरी, लाखों रुपये के पेड़ कटवाकर बेचने और वाटर सप्लाई सुधारने के नाम पर पंपों एवं मोटरों की फर्जी खरीद की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई। यूनियन ने कहा कि वे इस घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रधानमंत्री और सीबीआई को पत्र भेजेंगे।
बीबीएमबी नंगल यूनिट भी कर रही हड़ताल
उधर, बीबीएमबी डेली वेज वर्कर्स यूनियन, नंगल भी अपनी सार्वजनिक मांगों को लेकर मुख्य अभियंता भाखड़ा डैम कार्यालय, नंगल के समक्ष 06 फरवरी से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी है, जो अब 17वें दिन में पहुंच चुकी है। महासचिव सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि इस मामले में असली दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है, जबकि निर्दोष कर्मचारियों और अधिकारियों को फंसाने की साजिश की जा रही है।
भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
यूनियन ने कहा कि पूर्व में भी बीबीएमबी में कई बार चोरी की घटनाएं हुईं, लेकिन दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, केवल चार्जशीट देकर उनके तबादले कर दिए गए। इस बार यूनियन ने मांग की है कि जिन अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा गया था और अब वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है, उन्हें जांच पूरी होने तक एसडीओ, जेई और स्टोर कीपर के साथ सस्पेंड किया जाए।
यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो 11 मार्च से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा, जिसे बीबीएमबी इम्प्लॉइज कोऑर्डिनेशन कमेटी के सहयोग से अनिश्चितकाल तक जारी रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →