जींद में अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली की मुलाकात, सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म
बाबूशाही ब्यूरो
जींद, 22 फरवरी 2025: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज और बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की मुलाकात जींद के सफीदों के ढाठरथ गांव में चर्चा का विषय बन गई। दोनों नेता एक शादी समारोह में पहुंचे थे, जहां इन्होंने साथ बैठकर खाना खाया और देर तक बातचीत की। इस दौरान दोनों को ठहाके लगाते भी देखा गया, लेकिन असली सियासी हलचल तब बढ़ी जब दोनों शादी समारोह के बाद अलग खड़े होकर लंबी चर्चा में लीन हो गए।
बंद कमरे में चर्चा, किसी को पास जाने की इजाजत नहीं
सूत्रों के मुताबिक, जब अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली बातचीत कर रहे थे, तब किसी को भी उनके पास जाने की अनुमति नहीं थी। यह मुलाकात इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में अनिल विज के तल्ख तेवर सामने आए थे। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से इस्तीफे की मांग की थी।
क्या तल्खी हुई खत्म?
मोहन लाल बड़ौली पर यौन शोषण का आरोप लगा था, जिस पर विज ने खुलकर विरोध जताया था। हालांकि, जांच में बड़ौली को क्लीन चिट मिल गई, लेकिन इसके बाद मोहन लाल बड़ौली ने अनिल विज को कारण बताओ नोटिस भेजा था। विज ने इसका जवाब तो दिया, लेकिन नोटिस की कॉपी फाड़कर जला दी थी, जिससे विवाद और गहरा गया था।
अब इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दोनों नेताओं के बीच रिश्ते सामान्य हो गए हैं, या फिर यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिकता थी। हरियाणा की राजनीति में इस मुलाकात के दूरगामी असर देखे जा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →