हरियाणा में तीन दिन तक साफ रहेगा मौसम, 26 फरवरी से फिर बदलेगा मिजाज
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 23फरवरी। हरियाणा में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब मौसम साफ हो गया है। रविवार सुबह कई जिलों में तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 26 फरवरी के बाद फिर से बदलाव देखने को मिलेगा।
26 फरवरी से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27 और 28 फरवरी को भी बादल छाए रह सकते हैं और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। दिन में हल्की गर्मी महसूस हो सकती है, लेकिन रात में ठंडक बनी रहेगी। किसानों और आमजन को सलाह दी गई है कि वे मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां कर लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →