महिला मुख्य सिपाही सरला 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 06 जनवरी।
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की रोहतक टीम ने सोमवार को गोहाना पुलिस स्टेशन में तैनात महिला मुख्य सिपाही सरला को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोप है कि सिपाही सरला ने एक व्यक्ति, रविंद्र, को केस से बाहर निकालने के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। रविंद्र को निजी अस्पताल के पास बुलाकर उसने यह राशि प्राप्त की। इस दौरान, एसीबी की टीम ने गवाहों की उपस्थिति में महिला सिपाही को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया।
इसके साथ ही, जांच में यह भी पता चला है कि सरला ने इससे पहले 15,000 रुपये लेकर एक अन्य आरोपी को केस से बाहर किया था।
महिला सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसीबी द्वारा जारी है।
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक आलोक मित्तल ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत एसीबी के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर शिकायत दर्ज कराएं।
एसीबी की इस कार्रवाई ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है। शिकायतकर्ताओं की सतर्कता और ब्यूरो की तत्परता से यह मामला उजागर हो सका।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →