Old woman burnt alive in house fire in Himachal:
मकान में लगी आग में जिंदा जली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला
बाबूशाही ब्यूरो, 08 जनवरी 2025
शिमला। जिला के रोहड़ू उपमंडल की स्पैल वैली में कुटाड़ा गांव में दो मंजिला मकान में अचानक लगी आग में एक महिला की जलने मौत हो गई। जबकि आग की चपेट में आने के कारण मकान पूरी तरह से राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात लगभग नौ बजे श्याम लाल के मकान में अचानक आग लग गई। लकड़ी के बने मकान को आग ने तेजी से अपनी चपेट में ले लिया।
उस समय मकान में परिवार के सदस्य और बच्चे मौजूद थे। आग लगने का पता चलते ही सभी ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की। लेकिन अफरा-तफरी के बीच दोसारी देवी घर से बाहर निकलने में असमर्थ रही और आग की लपटों में फंस गईं।
इस दर्दनाक घटना में मकान मालिक श्याम लाल की 70 वर्षीय मां दोसारी देवी की जलकर मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई। प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को को नियमानुसार मुआवजा दिया जा रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →