← GO BACK
धुंध और कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतें यात्री- हुड्डा रमेश गोयत चंडीगढ़, 7 जनवरी । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धुंध और कोहरे की वजह से हो रहे हादसों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसे कई लोगों की जान ले चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि वाहन चलाते वक्त तमाम लोग सावधानी बरतें। धूंध के समय यात्रा करने से बचे और बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही सड़क पर निकलें। जब भी यात्रा करें तो गाड़ी की तमाम लाइट और इंडिकेटर ऑन करके ही चलाएं। स्पीड कम से कम रखें और आगे पीछे के वाहनों से उचित दूरी बनाएं। हुड्डा ने सरकार व प्रशासन से भी सड़कों पर पेट्रोलिंग और तैनाती बढ़ाने की मांग करी। उन्होंने कहा कि कई जगह सड़कों से सफेद पट्टी गायब है। इसकी वजह से भी धूंध में सड़क पर चलना मुश्किल होता है और अक्सर हदसे होते हैं। इसलिए सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि हाईवे से लेकर गांव-देहात तक की जाने वाली सड़कों पर भी सफेद पट्टी हो और सड़कों की तमाम लाइट्स दुरुस्त तरीके से काम करें।
← Go Back
←Go Back