Himachal News: कांग्रेस-सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, शिमला के दो पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज
बाबूशाही ब्यूरो, 08 जनवरी 2025
शिमला। कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत कांग्रेस नेता ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है।
वहीं, पुलिस ने कांग्रेस नेता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिमला शहर के दो अलग-अलग पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज की है। सदर पुलिस थाना शिमला में कांग्रेस नेता सुरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिनेश नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
शिकायत में बताया है कि दिनेश ने कांग्रेस को कोई राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक छिपा हुआ आतंकवादी मुस्लिम संगठन बताया है। सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि इस प्रकार की टिप्पणियां कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के इरादे से की गई हैं।
इस मामले में सदर पुलिस थाना शिमला में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 336(4), 353(2), 356(4) और 196(1) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इन टिप्पणियों के डिजिटल प्रमाणों की जांच की जा रही है।
छोटा शिमला पुलिस थाना में भी दर्ज हुआ मामला एक मामले में पुलिस थाना छोटा शिमला में डाक के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।
यह शिकायत पहली जनवरी, 2025 को खुफिया विभाग और पुलिस कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुई थी। शिकायत के अनुसार एक सोशल मीडिया चैनल द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →