नेपाल में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.1, भारत मे हुआ महसूस
बाबुशाही ब्यूरो
दिल्ली/काठमांडू, 07 जनवरी। मंगलवार सुबह नेपाल में 7.1 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। यह झटके सुबह 6:35 बजे आए, जिन्हें नेपाल के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर, बिहार और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया।
लोगों में दहशत, नुकसान की जानकारी नहीं
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भूकंप के बाद नेपाल के विभिन्न इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। लोग घबराकर घरों और इमारतों से बाहर निकलते नजर आए। हालांकि, अभी तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
भूकंप का केंद्र और तीव्रता
यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था। विशेषज्ञों ने इसे शक्तिशाली श्रेणी का भूकंप माना है, लेकिन नेपाल के प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है।
नेपाल में भूकंप की संवेदनशीलता
नेपाल भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद यहां लोगों में भूकंप को लेकर भय बना हुआ है। ताजा झटकों ने एक बार फिर उस त्रासदी की याद दिला दी।
सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों से जानकारी जुटाने का कार्य जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →