Himachal News: हिमाचल में बढ़ गए 33 हजार 609 मतदाता, सूची से इतने लोगों का कटा नाम
34 हजार 260 लोग लिस्ट से बाहर, राज्य में अब 56 लाख 62 हजार 423 सामान्य वोटर
बाबूशाही ब्यूरो, 07 जनवरी 2025
शिमला। हिमाचल में निर्वाचन विभाग की विशेष मुहिम रंग लाई है। विभाग के अभियान के दौरान 34 हजार 234 नए मतदाताओं का पंजीकरण हुआ है। इनमें 33 हजार 609 मतदाता 18-19 वर्ष की आयु के हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमोदित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी को पूरा कर लिया है।
प्रारूप प्रकाशन के समय प्रदेश के समस्त 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 56 लाख 28 हजार 189 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान कुल 68 हजार 494 मतदाता दर्ज हुए हैं। पुनरीक्षण के दौरान विभाग ने 18-19 आयु के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए राज्य के 407 सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में 13 नवंबर और 26 नवंबर को मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया था। इस दौरान 18-19 आयु वर्ग के 33 हजार 609 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं।
इसके अतिरिक्त 34 हजार 260 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दोहरे पंजीकरण के कारण मतदाता सूचियों से हटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अब कुल 56 लाख 62 हजार 423 सामान्य मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 28 लाख 59 हजार 79 पुरुष, जबकि 28 लाख तीन हजार 305 महिलाओं सहित 39 तृतीय लिंग मतदाता हैं। मतदाता सूची में 35 प्रवासी भारतीय मतदाता शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त प्रदेश में 63 हजार 394 सेवा अहर्ता मतदाता हैं। प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 981 है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →