CHD मेयर चुनाव के खिलाफ कोर्ट जाएगी आप
एक बार फिर बीजेपी चंडीगढ़ की जनता के साथ धोखा करने को तैयार
भाजपा ने अफसरों द्वारा रची साजिश : डॉ. एसएस आहलूवालिया
महापौर का कार्यकाल 11 माह किया गया
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 7 जनवरी, 2025: आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 24 जनवरी को चुनाव कराने के डिप्टी कमिश्नर के नोटिफिकेशन के खिलाफ कोर्ट जाएगी। भाजपा ने एक बार फिर चंडीगढ़ नगर निगम में लोकतंत्र की हत्या करने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची है। इन बातों का प्रगटावा आप चंडीगढ़ के सहप्रभारी एवं पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एसएस आहलूवालिया ने किया।
डॉ. आहलूवालिया ने कहा कि सरकारी अधिकारियों पर दबाव डालकर मेयर का कार्यकाल 11 महीने का कर दिया गया, जबकि कानून के मुताबिक मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है। मेयर कुलदीप कुमार का कार्यकाल 19 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है, लेकिन एक महीने पहले बीजेपी ने एक साजिश के तहत इसे खत्म कर दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मेयर चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा गलत तरीके से पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा कुलदीप कुमार के वोट रद्द कर लोकतंत्र की हत्या की गई थी। जिसके विरुद्ध माननीय उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की गई। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया था।
डॉ. आहलूवालिया ने कहा कि इस बार भी भाजपा ने चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव के दौरान लोकतंत्र की हत्या करने की योजना बनाई है, इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। भाजपा पूरे देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। जिसके कई उदाहरण पिछले दिनों अलग-अलग राज्यों से सामने आए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासन ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में गुप्त मतपत्र के बजाय हाथ उठाकर मतदान की मांग को खारिज कर दिया। पिछले वर्ष गुप्त मतपत्र से हुए मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने पेन का निशान लगाकर मेयर कुलदीप कुमार की वोटों को खारिज कर दिया था। गुप्त मतपत्रों से दोबारा चुनाव एक बार फिर बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। आम आदमी पार्टी इस पूरी साजिश के खिलाफ कोर्ट जाएगी और चंडीगढ़ की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →