लोहारू के कॉलेज की दलित बेटी द्वारा किए गए आत्मदाह की निष्पक्ष जांच हो: अभय सिंह चौटाला
पहले दस साल कांग्रेस की सरकार रही हो या अब पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है दोनों पार्टियों के कार्यकाल के दौरान दलितों पर जमकर जुल्म ढहाए गए हैं और अत्याचार किए गए हैं
कांग्रेस के राज में हुए गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड में दलितों पर हुए अत्याचार को लोग अभी तक नहीं भूले हैं और अब बीजेपी की सरकार में दलित बेटियों को आत्महत्या करनी पड़ रही है जो बेहद शर्मनाक है
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 7 जनवरी। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने लोहारू हलके के भीमा फरटिया गांव की एक गरीब परिवार की दलित बेटी को कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने पर आत्मदाह करने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाए ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके और उन्हें इस गुनाह की सजा दिलवाई जा सके।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि दलित बेटी द्वारा आत्महत्या करने का जो मामला सामने आया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि लोहारू के सिंघानी गांव स्थित शारदा महाविद्यालय महिला कॉलेज में लड़कियों से फीस लेने के नाम पर बहुत बड़ा घपला किया जा रहा था। पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में दलित बेटियों की फीस माफ होती है तो फिर ऐसे में एक दलित परिवार की लडक़ी पर फीस देने का दबाव बनाना और उसे पेपर न देने देने की धमकी देना कहीं न कहीं बहुत बड़े घपले की ओर इशारा करता है।
उन्होंने कहा कि मौजुदा सरकार से पहले दस साल कांग्रेस की सरकार रही हो या अब पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है दोनों पार्टियों के कार्यकाल के दौरान दलितों पर जमकर जुल्म ढहाए गए हैं और अत्याचार किए गए हैं। कांग्रेस के राज में हुए गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड में दलितों पर हुए अत्याचार को लोग अभी तक नहीं भूले हैं और अब बीजेपी की सरकार में दलित बेटियों को आत्महत्या करनी पड़ रही है जो बेहद शर्मनाक है। इस पूरे मामले में बीजेपी और कांग्रेस के लोग दलित बेटी को न्याय दिलाने की बजाय सिर्फ ओछी राजनीति कर रहे हैं जिसकी इनेलो पार्टी कड़ी निंदा करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →