दिल्ली: परिवहन मंत्रालय की अहम बैठक आज
बाबुशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 7 जनवरी 2025: केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इसमें देश के सभी राज्यों के परिवहन मंत्री भाग लेंगे।
हरियाणा से अनिल विज होंगे शामिल
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज इस बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी पर होगा फोकस
बैठक का मुख्य उद्देश्य देश में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाना और परिवहन से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। इस दौरान सड़क सुरक्षा, इलेक्ट्रिक वाहन नीति और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
नई योजनाओं का ऐलान संभव
सूत्रों के अनुसार, बैठक के बाद नई परिवहन योजनाओं और परियोजनाओं का ऐलान किया जा सकता है। यह बैठक देशभर में परिवहन सेवाओं को सुलभ और कुशल बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →