खरड़ में हिमाचली बसों पर हमले को लेकर हिमाचली महासभा ने जताई नाराजगी, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
रमेश गोयत
मोहाली/खरड़, 19 मार्च 2025 – हिमाचली महासभा पंजाब (रजि.) ने हाल ही में खरड़ में हिमाचल की बसों पर हुए हमले और गाड़ियों पर जबरन स्टिकर लगाए जाने की घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। महासभा ने इस मामले में डीएसपी खरड़ और एसडीएम खरड़ को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
हिमाचली महासभा की सख्त चेतावनी
महासभा के प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि हिमाचल में पंजाब के युवकों द्वारा कोई गलत काम किया गया था, तो उस पर हिमाचल पुलिस को कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन, अगर कोई आम व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेकर गाड़ियों से झंडे उतारता है या हिमाचली यात्रियों के साथ दुव्र्व्यवहार करता है, तो उस पर भी कार्रवाई जरूरी है।
इसी तरह, यदि पंजाब में हिमाचल की गाड़ियों पर जबरन स्टिकर लगाए जाते हैं, तलवारें लहराई जाती हैं या लोगों को धमकाया जाता है, तो पंजाब पुलिस को तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
खरड़ फ्लाइओवर पर हिमाचली बस पर हमला – CCTV से होगी पहचान
हिमाचली महासभा ने खरड़ फ्लाइओवर पर हिमाचल सरकार की बस पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। महासभा का कहना है कि इस हमले में बस में बैठे यात्रियों को चोटें आ सकती थीं। इस मामले में पंजाब पुलिस से सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
हिमाचली महासभा ने पंजाब और हिमाचल के नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और प्रशासन से कानून तोड़ने वालों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →