HPBOSE : कम छात्रों वाले परीक्षा केंद्र 30 तक भरें शुल्क, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी एग्जाम सेंटर्ज को दिए निर्देश
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 22 अप्रैल 2025 :
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के तहत 2024-25 में कम छात्रों वाले परीक्षा केंद्रों को 30 अप्रैल तक कम छात्र शुल्क बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा। इसके बाद पहली मई से प्रति क्लास एक हजार रुपए विलंब शुल्क 15 मई तक वसूला जाएगा।
इस संदर्भ में प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने राज्य के सभी कम संख्या परीक्षार्थियों वाले परीक्षा केंद्रों को सूचित कर 30 अप्रैल तक 300 रुपए शुल्क जमा करवाने को कहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से प्रतिवर्ष प्रदेशभर में बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाए जाते हैं। इसमें ए कैटगिरी के तहत जमा एक व जमा दो कालेज सेंटर, बी कैटगिरी में जमा एक व जमा दो स्कूल परीक्षा केंद्र व सी कैटगिरी में दसवीं कक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं, जिसमें लिखित परीक्षा के लिए प्रति परीक्षा केंद्र में 60 छात्र अनिवार्य होने चाहिए। इसमें बोर्ड की ओर से छात्रों की संख्या कम होने पर प्रति छात्र 300 रुपए परीक्षा केंद्र से वसूल किए जाते हैं।
अब नियम में किए गए संशोधन के तहत परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी कम होने की सूरत में पहली से 30 अप्रैल तक 300 रुपए शुल्क बिना लेट फीस के देना होगा, जबकि इसके बाद पहली से 15 मई तक निर्धारित फीस के साथ प्रति क्लास एक हजार रुपए लेट फीस, 16 से 31 मई तक निर्धारित शुल्क के साथ दो हजार रुपए बिलंब शुल्क प्रति क्लास, जबकि 31 मई के बाद परीक्षा केंद्र को निर्धारित शुल्क के अलावा पांच हजार रुपए विलंब शुल्क प्रति क्लास जमा करवाना अनिवार्य किया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →