भाजपा सरकार किसान, मजदूर व आढ़ती की बन बैठी दुश्मन: रणदीप सुरजेवाला
कहा: साइलो तक गेहूं ले जाने की सीधे तौर से सरकार की है जिम्मेदारी, आखिर क्यों सरकार अपनी जिम्मेवारी न निभाकर किसान व आढ़ती पर कर रही कुठाराघात
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ,21 अप्रैल 2025
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल से एक बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा सरकार पर किसान, मजदूर व आढ़ती विरोधी होने का आरोप लगाया। ढांड में अदानी साइलो का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि कैथल के ढांड में अदानी साइलो के बाहर खड़ी कई किलोमीटर तक ट्रेक्टर ट्रालीयां जो चिलचिलाती गर्मी में खड़े हैं ताकि किसान अपनी गेहूँ जमा करवा सके।
सुरजेवाला ने मोदी सरकार व हरियाणा की भाजपा सरकार से सवाल करते हुए कहा कि -:
▪️किसान की जुम्मेवारी अदानी के साइलो में गेहूँ जमा करवाने की नहीं है। किसान की जुम्मेवारी मंडी में फसल लाने की है ।
फिर उसे अदानी साइलो तक गेहूँ ले जाने व उतारने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है?
▪️80% किसान के पास तो ट्रेक्टर ट्राली है ही नहीं। उसे ट्रेक्टर ट्राली का एक दिन का किराया ₹6,000 देना पड़ता है । किसान पर ये बोझ क्यों?
▪️किराया अदानी साइलो कमाये और ट्रेक्टर ट्राली का किराया किसान दे, ऐसा क्यों?
▪️और गर्मी में बगैर सुविधा के, छाँव के, पानी और खाने के उसे तपती धूप में घंटों तक एक प्राइवेट कंपनी के साइलो के बाहर क्यों खड़ा किया जा रहा है?
▪️सरकार किसान को अदानी के साइलो तक गेहूं लाने का किराया अदा क्यों नहीं करती?
▪️सरकार 42 डिग्री में किसान को 20-30 घंटे अदानी साइलो के बाहर क्यों खड़ी करती है, मानवीय सुविधाएं क्यों नहीं?
▪️अदानी साइलो तो कन्वेयर बेल्ट पर गेहूँ ले लेता है तो ढांड मंडी में काम करने वाले एक हज़ार से अधिक मज़दूरों की रोज़ी रोटी का क्या हल है?
▪️अब पानीपत व कुरुक्षेत्र में भी अदानी के साइलो बन रहे हैं तो वहाँ भी मज़दूरों की ज़रूरत नहीं रहेगी तो SC व BC समाज के हमारे मज़दूर भाई रोज़ी रोटी के लिए कहाँ जाएँगे?
वहाँ भी किसान की यही हालत होगी और उसे अपने खर्चे पर साइलो तक गेहूँ ले जानी पड़ेगी। ये षड्यंत्र क्यों?
▪️क्या ये सब इसलिए किया जा रहा है कि धीरे धीरे मंडियों पर ताला लगाया जा सके, आढ़ती ख़त्म हो जांयें और चोर दरवाज़े से तीनों खेती विरोधी काले क़ानून वापस लाए जा सकें?
सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा सरकार हरियाणा के किसान, मजदूर व आढ़ती को जबाब दें, जुमले नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →