हरियाणा में दो दिन की बारिश के बाद मौसम साफ, 23 अप्रैल तक शुष्क रहने की संभावना; तापमान में बढ़ोतरी के आसार
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 21 अप्रैल। हरियाणा के कई जिलों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बाद सोमवार को मौसम साफ हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और गर्मी का प्रकोप दोबारा बढ़ने की आशंका है।
23 अप्रैल तक नहीं होगी बारिश
आईएमडी चंडीगढ़ के अनुसार 21 से 23 अप्रैल तक हरियाणा में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान दिन में तेज धूप रहेगी, जबकि रातें अपेक्षाकृत ठंडी रह सकती हैं। तापमान सामान्य के आसपास बना रहने की संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।
सिरसा सबसे गर्म, यमुनानगर सबसे ठंडा
रविवार को सिरसा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, यमुनानगर में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
किसानों और आमजन को सलाह
मौसम विभाग ने हाल ही में हुई बारिश और बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को खेतों में जलभराव से बचने और नालियों की साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी है। वहीं, गर्मी से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को दिन के समय बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की हिदायत दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →