यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे बने टॉपर
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार शक्ति दुबे ने टॉप रैंक हासिल कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। आयोग ने कुल 1009 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है, जिन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में स्थान पाया है।
उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग ने मेरिट लिस्ट के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों में चयनित उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है।
रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें:
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 की मेरिट लिस्ट (PDF)
इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।
मुख्य बातें:
टॉपर: शक्ति दुबे
कुल चयनित उम्मीदवार: 1009
रिजल्ट जारी करने की तारीख: 22 अप्रैल 2025
वेबसाइट: https://upsconline.gov.in
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू - में आयोजित की जाती है। इस साल भी कड़ी प्रतिस्पर्धा और लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत के बाद ये चयन हुआ है।
आपको बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही प्रशिक्षण के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA), मसूरी भेजा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →