डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर सेवानिवृत्त कर्नल से 36 लाख रुपये की ठगी, साइबर सेल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किया केस दर्ज
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 21 अप्रैल 2025
डिजिटल युग में अपराधी नई-नई तरकीबों से लोगों को ठगने में लगे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला चंडीगढ़ से सामने आया है, जहां सेवानिवृत्त कर्नल हरमोहिंदर सिंह पुरी से एक अज्ञात साइबर ठग ने "डिजिटल गिरफ्तारी" के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी कर ली।
पुरी, जो सेक्टर-34/सी स्थित मकान नंबर 1420 के निवासी हैं, ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन साइबर सेल, सेक्टर-17 में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर फोन किया और कहा कि उनका नाम एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है। आरोपी ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) या सीबीआई जैसी किसी जांच एजेंसी से जुड़ा बताते हुए कर्नल पुरी को धमकाया कि अगर वे सहयोग नहीं करते तो उन्हें "डिजिटल तरीके से गिरफ्तार" कर लिया जाएगा।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने वीडियो कॉल के जरिए खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में पेश किया और नकली सरकारी आदेश व गिरफ्तारी वारंट भी दिखाए। डर और दबाव में आकर पुरी ने धीरे-धीरे कई खातों में कुल 36 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
साइबर सेल ने शिकायत की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), और 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन धाराओं के अंतर्गत धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, इलेक्ट्रॉनिक छल और जालसाजी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस अब तकनीकी सबूतों, बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल्स, कॉल रिकॉर्ड और आईपी ऐड्रेस की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है। अधिकारी इसे एक संगठित साइबर गिरोह की करतूत मान रहे हैं, जो देशभर में हाई-प्रोफाइल नागरिकों को निशाना बना रहा है।
साइबर सेल प्रमुख ने बताया कि यह एक “फियर साइबर स्कैम” का मामला है, जिसमें आरोपी झूठे केस और गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे वसूलते हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी फोन कॉल, वीडियो कॉल या ईमेल से सतर्क रहें, और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले संबंधित एजेंसी से जांच-पड़ताल अवश्य करें।
यह मामला चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों की गंभीरता को दर्शाता है और नागरिकों को सावधान रहने की सख्त जरूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →