सब इंस्पेक्टर का बेटा बना एनडीए परीक्षा में टॉपर, टेक्निकल रैंक में देशभर में पहला स्थान
तीन बार असफल होने के बाद चौथे प्रयास में मिली कामयाबी, पंचकूला का नाम किया रोशन
रमेश गोयत
पंचकूला, 20 अप्रैल। अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत में कोई कमी न हो, तो सफलता जरूर कदम चूमती है। यह साबित कर दिखाया पंचकूला की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के बेटे देवाशीष ने, जिसने एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 223वां स्थान हासिल किया और टेक्निकल रैंक में पूरे देश में टॉप किया।
तीन बार असफल होने के बावजूद देवाशीष ने हिम्मत नहीं हारी और चौथे प्रयास में इतिहास रच दिया। उनकी इस सफलता से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे पंचकूला शहर में खुशी की लहर है। डेराबस्सी निवासी देवाशीष के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सब इंस्पेक्टर पिता प्रकाश चंद ने बेटे की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, "देवाशीष की मेहनत रंग लाई है। उसने पूरे परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। बचपन से ही उसका सपना था कि वह सेना में अफसर बने, और आज वह सपना पूरा हो गया।"
दसवीं में ही तय कर लिया था फौज में जाना:
देवाशीष ने बताया, "पिता को वर्दी में देखकर ही देश सेवा का जज्बा जगा था। दसवीं में पढ़ाई के दौरान ही तय कर लिया था कि मुझे सेना में जाना है। फिर 11वीं से ही एनडीए की तैयारी शुरू कर दी थी। लगातार तीन बार असफलता मिली, लेकिन हार नहीं मानी। चौथे प्रयास में मेहनत रंग लाई।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →