चंडीगढ़ में वाहन स्क्रैप पॉलिसी सिर्फ कागज़ों तक सीमित, दो साल बाद भी आदेशों की नहीं हो रही पालना
डीसी ऑफिस, नगर निगम व इंडस्ट्रियल एरिया निदेशक के ऑफिस में खड़े सैकड़ों कंडम वाहन
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 20 अप्रैल 2025। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दो वर्ष पूर्व 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के आदेश तो जारी कर दिए गए थे, लेकिन आज भी इन आदेशों की जमीन पर कोई ठोस पालना नहीं हो सकी है। स्क्रैप पॉलिसी केवल कागज़ों में सिमटकर रह गई है।
शहर के डीसी ऑफिस, नगर निगम कार्यालय और अन्य सरकारी परिसरों की पार्किंग में आज भी सैकड़ों कंडम वाहन जंग खा रहे हैं। वहीं, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डायरेक्टर इंडस्ट्री कार्यालय में भी चंडीगढ़ प्रशासन के दर्जनों पुराने वाहन वर्षों से खड़े हैं, जिनका न तो कोई उपयोग हो रहा है और न ही इन्हें स्क्रैप किया जा रहा है।
प्रशासन ने हाल ही में एक बार फिर दावा किया है कि 15 साल से पुराने वाहनों की सूची बनाकर उनके मालिकों को नोटिस भेजे जाएंगे और स्क्रैपिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लेकिन हकीकत यह है कि सरकारी विभाग खुद ही इस पॉलिसी की पालना नहीं कर पा रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन कंडम वाहनों से न केवल जगह घिरी रहती है, बल्कि वे सुरक्षा और पर्यावरण के लिहाज से भी खतरनाक हैं। स्क्रैप पॉलिसी का उद्देश्य पुराने, प्रदूषण फैलाने वाले और अनुपयोगी वाहनों को हटाकर सड़कों को साफ और सुरक्षित बनाना था, परंतु प्रशासनिक सुस्ती इस उद्देश्य को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है।
जनता और विशेषज्ञों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करे और सरकारी विभागों से शुरूआत कर एक उदाहरण प्रस्तुत करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →