PMGSY हिमाचल प्रदेश के 700 गांवों की सड़कों पर आज मंगलवार को दिल्ली में लगेगी मुहर
पीडब्ल्यूडी की लिस्ट तैयार; प्रदेश में 250 से कम आबादी के हैं 497 गांव
ज्यादा जनसंख्या वाले 219 गांवों तक भी नहीं पहुंच पाया है रोड
15 अक्टूबर, 2024
शिमला : केंद्र सरकार की मदद से पीडब्ल्यूडी हिमाचल में 700 से ज्यादा गांवों को सड़क से जोड़ने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रारूप में इन सडक़ों का चयन किया गया है। इनमें 497 गांव ऐसे हैं, जिनमें आबादी 100 से 250 के बीच है, जबकि करीब 219 गांव ऐसे हैं, जहां की आबादी 250 से अधिक है।
हिमाचल पीडब्ल्यूडी का प्लान दिल्ली में काम कर गया, तो करीब 4000 करोड़ रुपए की सौगात प्रदेश को मिलेगी और यह पीएमजीएसवाई में अब तक मिले बजट में सबसे ज्यादा होगी। अब तक 3000 करोड़ रुपए ही सबसे बड़ी रकम है, जो बीते साल विभाग को मिल चुकी है। पीएमजीएसवाई-4 में 2800 करोड़ रुपए से नई सड़कें तैयार की जाएंगी, जबकि 1200 करोड़ रुपए सड़कों के रखरखाव पर खर्च होने की संभावना है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई के चौथे चरण में छोटी-छोटी आबादी वाले गांव को सड़क से जोड़ने जा रही है। इस क्रम में पीडब्ल्यूडी ने शुरुआत से ही कम आबादी वाले गांव की सूची तैयार करनी शुरू कर दी थी और अब पूरे आंकड़े विभाग के पास जमा हो चुके हैं।
पीएमजीएसाई के चौथे चरण को लेकर मंगलवार को दिल्ली में बैठक होने वाली है। इस बैठक में पीएमजीएसवाई की गाइडलाइन तय की जाएगी। पीएमजीएसवाई के चौथे चरण में केंद्र सरकार कम खर्च और नई तकनीक से सडक़ें बनाने को लेकर भी प्लान तय कर सकती है। 700 गांवों का आंकड़ा हिमाचल में पीडब्ल्यूडी ने पहले ही तैयार कर लिया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के लिए 70 हजार 125 करोड़ रुपए का कुल बजट तय किया है। हिमाचल की तैयारी के हिसाब से बड़ा हिस्सा प्रदेश को मिल सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →