Himachal BJP बिंदल का आरोप, हिमाचल के हितों से खिलवाड़ कर रही प्रदेश की कांग्रेस सरकार
15 अक्टूबर, 2034
शिमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट में सर्वाधिक योगदान केंद्र सरकार का रहता है और विशेष तौर पर नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमैंट में सर्वाधिक सहयोग किया गया।
डा. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में क्रांति प्रधानमंत्री सड़क योजना के कारण आई है। योजना की शुरूआत अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल से की और वर्तमान में 50 प्रतिशत ग्रामीण सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित है। वर्तमान में भी लगातार केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा हजारों करोड़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत निरंतर दिया जा रहा है। प्रदेश की बड़ी सडक़ों के निर्माण में विगत 7-8 वर्षों में जो क्रांति आई है उसने हिमाचल के भविष्य को नए सिरे से लिखना शुरू किया है।
फोरलेन हाईवे का निर्माण केवल नरेन्द्र मोदी की सरकार, जगत प्रकाश नड्डा की सरकार, भाजपा सरकार की देन है। लगभग 40 हजार करोड़ से हिमाचल प्रदेश को एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़ने का काम तीव्र गति से चला है। डा. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के नेता और वर्तमान कांग्रेस की सरकार इन सभी उपलब्धियों को नकारने का असफल प्रयास कर रही है। हिमाचल में रेलवे का विकास कांग्रेस के लंबे शासनकाल में दिवास्वप्न बनकर रह गया और आज मोदी जी की सरकार में रेलवे लाईन बिलासपुर तक पहुंचती हुई दिखाई दे रही है। डॉ बिन्दल ने कहा कि आधारभूत ढांचे का विकास, हमारे प्रदेश के विकास का सबसे बड़ा आधार है और प्रदेश की सरकार का योगदान इस इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमैंट में नगण्य है और केंद्र सरकार के इस योगदान को झुठलाना, नकारना कांग्रेस की केवल नादानी। (S.B.P)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →