जम्मू-कश्मीरः 16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला लेंगे CM पद की शपथ
बाबूशाही ब्यूरो
श्रीनगर, 15 अक्तूबर, 2024ः जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए 16 अक्तूबर यानि कल का दिन बेहद खास होने वाला है। राज्य में 10 साल बाद चुनी हुई सरकार का गठन होने जा रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 10 साल पहले 2014 में हुए थे। चुनाव के बाद भाजपा-PDP ने गठबंधन सरकार बनाई थी। 2018 में भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी और महबूबा मुफ्ती ने CM पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से जम्मू-कश्मीर में केंद्र का शासन था।
2024 विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 42, उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 6 और CPI(M) ने एक सीट जीती थी। रिजल्ट के बाद NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि उमर CM बनेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →