Governor visits Former PM's Home पूर्व प्रधान मंत्री अटल के निवास प्रीणी पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
15 अक्तूबर, 2024
कुल्लू : राज्यपाल शिव प्रताप ने अपने चार दिवसीय कुल्लू जिला के दौरे के दौरान मनाली पहुंचे। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रीणी स्थित आवास पहुंचे।
परिसर में उन्होंने कुछ समय बिताया और अटल जी के साथ बिताए पलों और स्मृतियों को याद कर भावुक हो गए। इस अवसर पर, लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ थीं।
दिवंगत पूर्व अटल को याद करते हुए राज्यपाल ने कहा,"हिमाचल और हिमाचलवासियों से उन्हें बहुत स्नेह था। वह इसे अपना दूसरा घर मानते थे। उन्होंने यहां के शांत वातावरण में अनेक कविताएं लिखीं हैं।"
राज्यपाल ने रोरिक आर्ट गैलरी और नग्गर कैसल का दौरा भी किया। राज्यपाल ने कहा," महान कलाकार निकोलस रोरिक ने हिमाचल की सुंदरता को अपनी कला के माध्यम से तस्वीरों में उकेरा है। यह गैलरी भारत और रूस के मजबूत सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाती है।"
इससे पूर्व, राज्यपाल ने काई मठ का दौरा भी किया। राज्यपाल के सचिव चंद्र प्रकाश वर्मा तथा जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे। (S.B.P)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →