पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा, तापमान में गिरावट
हिसार, 15 अक्तूबर।
हरियाणा का मौसम तेजी से बदल रहा है. बिना बारिश के भी न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते रात के वक्त ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है. सोमवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान सिरसा में 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान हिसार में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा.
हिसार का वायु सूचकांक एक्यूआई 100 का आंकड़ा पार कर गया है. पराली जलाने से हिसार में प्रदूषण बढ़ रहा है. दूसरी तरफ हवा की दिशा बदलने से तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चद्रमोहन के अनुसार दिन के समय पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी व रात के समय हवा की दिशा बदलने से तापमान में गिरावटी आ रही है. अभी मौसम शुष्क व साफ बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय होता नजर आ रहा है. ये असरदार साबित हो सकता है. जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. इससे हरियाणा में बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. जिससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से उत्तर तमिलनाडू के ऊपर और पश्चिम विभोक्ष उत्तर प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है।
Rg
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →