CM का शानदार शपथ ग्रहण समारोह होगा: ओमप्रकाश धनखड़
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 15 अक्तूबर2024। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी को शानदार जनादेश दिया है। उतना ही शानदार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।
कार्यकर्ताओं को भी अपनी खुशी इजहार करने का मौका मिलेगा।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए होने वाली बैठक में बीजेपी नेता विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री नायब सैनी, अध्यक्ष मोहनलाल बडोली सहित सभी नेता हिस्सा लेंगे।
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव घोषणा पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि चुनाव एक अच्छा अवसर होते हैं। महाराष्ट्र में एंटी इनकंबेंसी के बावजूद बीजेपी चुनाव जीतेगी। वही झारखंड में जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी। चुनाव एक उत्सव की तरह होते हैं। हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी जीत हासिल करेगी।
कांग्रेस का एवं में गड़बड़ी के आरोप लगाने पर ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस evm की बजाय अपनी गलतियों पर ध्यान दे। जिस तरीके से प्रदेश अध्यक्ष उदयभान विधायक नीरज शर्मा जैसे कई नेताओं ने बयान दिए।
कुमारी शैलजा का अपमान किया। इन सब पर चिंतन करने की बजाय evm पर आप नहीं लगाने चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा देने के सवाल पर कॉपी धन करने कहा कि जिन लोगों की चुनाव जीतने की जिम्मेदारी थी उन्हें अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →