सीबीआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में संपदा कार्यालय, चंडीगढ़ के सहायक एवं लिपिक को किया गिरफ्तार
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 15 अक्तूबर। सीबीआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर संपदा कार्यालय, चंडीगढ़ के कार्य सहायक एवं लिपिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से एक लाख रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर संपदा कार्यालय (Estate Office), चंडीगढ़ के कार्य सहायक(Dealing Assistant) एवं लिपिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कियाl
सीबीआई ने संपदा कार्यालय, चंडीगढ़ के आरोपी कार्य सहायक(Dealing Assistant) के विरुद्ध एक लिखित शिकायत के आधार पर 14 अक्तूबर को मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप है कि घर के स्वामित्व को लेकर विवाद था एवं उक्त विवाद को अदालत के माध्यम से वर्ष 2013 में सुलझा लिया गया था। आगे यह आरोप है कि आरोपी शिकायतकर्ता से उसके उपरोक्त आवास पर मिला एवं आरोपी ने शिकायतकर्ता को बताया कि वह उक्त घर में अवैध रूप से रह रहा है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को धमकी भी दी तथा मामले को निपटाने के लिए 2.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। बाद में, परस्पर बातचीत के पश्चात, आरोपी एक लाख रु. रिश्वत स्वीकार करने को तैयार हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं दो आरोपियों यथा कार्य सहायक(Dealing Assistant) एवं लिपिक को शिकायतकर्ता से एक लाख रु. की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।
सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गयाl इस मामले में जाँच जारी हैl
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →