जल्द शुरु होंगे पिछले डेढ़ साल पहले बंद किया गया BRTS प्रोजेक्ट
अमृतसर, 15 अक्टूबर, 2024 :
पिछले डेढ़ साल पहले बंद किया गया बीआरटीएस प्रोजेक्ट जल्द ही शुरु होने जा रहा है। इसके लिए टेंडरिग की प्रक्रिया जल्द ही शुरु होने जा रही है और टेंडर लगने के बाद इसे शहरवासियो के लिए शुरु कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि दीवाली से पहले इसके टेंडर लग जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को शुरु करवाने के लिए समाज सेवक मनदीप सिंह मन्ना ने काफी जद्दोजहद की है।
इसके लिए वह कैबिनेट मंत्री डा. रवजोत सिंह, चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा, प्रोजेक्ट के डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह खैहरा, सीईओ दीप्ति उप्पल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सभी ने उन्हें इस प्रोजेक्ट को शुरु करवाने का आश्वासन भी दिया और नतीजतन अब जल्द ही यह प्रोजेक्ट शुरु हो जाएगा, जिसके पश्चात शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होने को लेकर समाज सेवक मनदीप सिंह मन्ना, जय हो क्लब के प्रधान विक्की दत्ता, समाज सेवक वरुण सरीन इस प्रोजेक्ट के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के साथ वेरका स्थित बीआरटीएस बस स्टेशन पर पहुंचे।
समाज सेवक मनदीप सिंह मन्ना ने इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरु करन की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के जुलाई महीने में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते 1500 के करीब इस प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। उस दौरान उन्हें कहा गया था कि डीसी रेट पर ही कर्मचारियों को रखा जाएगा, लेकिन कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अब कर्मचारी डीसी रेट पर भी काम करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि 600 करोड़ रुपये की लागत से इस प्रोजेक्ट को शुरु किया गया था और आज इसे शुरु किया जाए तो 1500 करोड़ रुपये खर्च आएगा।
इस प्रोजेक्ट से शहरवासियों को काफी फायदा मिलता था। सबसे अधिक फायदा नौकरी करने वाले युवा, स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को होता था। उन्होंने कहा कि यह बसे बंद होने के कारण बस स्टैंड में बंद पड़ी बसे खराब होती जा रही है। करोड़ो रुपये इन बसों पर खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी इस प्रोजेक्ट में पहले काम कर रहे थे, उन्हें ही इसमें दोबारा रखा जाना है और उनके द्वारा बनाई गई रिपोर्ट बताया है कि 65 के करीब बसे चलने की हालत में है।
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 20 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई थी और इसके कई रुट बनाए गए थे। इनमें से ही एक छेहरटा से न्यू अमृतसर तक का रुट था, जिसमें शहर के लोगों के साथ-साथ स्कूल व कालेज के छात्रों को काफी फायदा मिलता था। नौकरी पेशा लोग कम दाम में अपने गंतव्यों की तरफ चले जाते थे और स्कूलों के छात्र फ्री स्कूल पहुंचते थे। कालेजों के छात्रों को काफी छूट इसमे दी गई थी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में नगर निगम ने इस बस को वल्ला और एयरपोर्ट तक चलाने का फैसला भी कर रखा है।
(के.के.)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →