एक करोड़ की ईनामी राशि वाला हरियाणा ओपन 2024 पंचकुला में 17 अक्तूबर से
वीर अहलावत, अंगद चीमा, राहिल गंगजी, अमन राज, उदयन माने सहित डिफेंडिंग चैम्पियन जयराज सिंह संधू दिखेंगें एक्शन में
चंडीगढ़, टाटा स्टील प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया अगामी 17 से 20 अक्तूबर तक पंचकुला स्थित पंचकुला गोल्फ कल्ब में हरियाणा ओपन 2024 का आयोजन करने जा रही है। इस टूर्नामेंट की एक करोड़ रुपये की ईनामी राशि है। प्रोएम इवेंट 16 अक्तूबर को आयोजित किया जायेगा। हरियाणा ओपन के छठे संस्करण में 123 पेशेवर और तीन एम्योच्योर प्लेयर्स भाग लेंगें। इस क्षेत्र के अग्रणीय भारतीय पेशेवरों में टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग लीडर वीर अहलावत, अंगद चीमा, राहिल गंगजी, शौर्य बीनू, अमन राज, उदयन माने और गत विजेता जयराज सिंह संधू जैसे कुछ नाम शामिल है। चंडीगढ़ के अंगद चीमा और जयराज सिंह संधू के अलावा, इस आयोजन में ट्राइसिटी का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य नामों में चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा, हरेन्द्र गुप्ता, अभिजीत सिंह चड्ढा, अमृत लाल, राजीव कुमार जातिवाल, रंजीत सिंह, अमृतिंदर सिंह सहित पंचकुला के आदिल बेदी और चंडीगढ़ के रवि कुमार हैं।
टूर्नामेंट में प्रमुख विदेशी नामों में श्रीलंका के एन थंगाराजा और के प्रबागरन, चेक गणराज्य के स्टीफन दानेक, बंग्लादेश के जमाल हुसैन, बादल हुसैन, मोहम्मद अकबर हुसैन, अंडोरा के केविन एस्टेव रिगेल, नेपाल के सुभाष तमांग, कनाड़ा के सुखराज सिंह गिल और अमेरिकी डोमिनिक पिकिरिलो शामिल हैं। भाग लेने वालों में तीन एम्योच्योर प्लयेर अर्जुनवीर शिशिर, जुझार सिंह और मान्यवीर भाटू भी भाग ले रहे हैं।
पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मंडी ने कहा कि वे पंचकुला गोल्फ क्लब का इस आयोजन के लिये आभार व्यक्त करते है। उन्हें उम्मीद जताई कि सीजन के अंतिम चरण में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद करते हैं। पंचकुला गोल्फ क्लब के जीएम कर्नल एएस ढिल्लों ने कहा कि क्लब लगातार सातवें साल पीजीटीआई इवेंट की मेजबानी कर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर वर्ष की तरह इस आयोजन में भी सभी प्लेयर्स को यादगार अनुभव प्रदान करेंगें। साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार को उनके निरंतर समर्थन के लिये आभार व्यक्त किया।
(के.के.)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →