बसंत गिरिजा श्री सोसायटी एवं एमडीडीबी द्वारा भजन संध्या आयोजित
पंचकूला,15 अक्टूबर, 2024:
बसंत गिरिजा श्री सोसायटी एवं माता मनसा देवी डेवलपमेंट बोर्ड (एमडीडीबी) के द्वारा आयोजित एक भजन संध्या एमडीडीबी के मैदान में आयोजित की गई इस अवसर पर इस भजन संध्या में मुख्य कलाकार रंजू प्रसाद, आईएएस एसएस प्रसाद एवं समस्त वसंत गिरजा श्री समिति परिवार के द्वारा भजन कार्यक्रम में देवा हो देवा गणपति देवा..., तेरा राम जी करेंगे..., होली खेलें मसाने में..., दुनिया चले ना राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना...आदि भजनों से माहौल को पूरा भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर माता रानी, भोले नाथ, राधा कृष्ण एवं हनुमान जी आदि की झांकियां भी सजाई गई थीं।
(के.के.)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →