नायब सैनी को चुना विधायक दल का नेता, वीरवार को लेंगे सीएम पद की शपथ, पंचकूला में होगा भव्य समारोह
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 अक्तूबर। नायब सैनी को हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। बुधवार को पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें ये फैसला हुआ। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे। सर्वसमत्ति से नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया।
कृष्ण बेदी व अनिल विज ने नायब सैनी के विधायक दल के नेता होने का प्रस्ताव रखा।
अब नायब सैनी वीरवार यानी 17 अक्टूबर 2024 को हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे. उसके साथ कितने और विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. ये भी तक साफ नहीं हो पाया है. पीएम मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। 17 अक्टूबर 2024 को नायब सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके साथ कितने अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह के साथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी दोपहर 2:00 बजे गवर्नर हाउस सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीयमंत्री मनोहरलाल जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री मोहन यादव, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सतीश पुनिया, बिप्लब देब, सुरेंद्र नागर व अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →