Tomato Prices in Himachal : त्योहारी सीजन में राहत, हिमाचल में 40 रुपये तक गिरे टमाटर के दाम
16 अक्टूबर, 2024
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला : त्योहारी सीजन में 120 रुपये किलो तक बिक रहे टमाटर के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। मंडी की कांगनी सब्जी मंडी में थोक में टमाटर 40 से 45 रुपये किलो की दर से बिका।
उधर सोलन में थोक में टमाटर 21 से 64 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका। हालांकि, शिमला में टमाटर के दामों में फिर तेजी आई है। शिमला की मंडी में बुधवार को थोक भाव 70 रुपये तक चल गया है। वहीं उपभोक्ताओं को 70 से 80 रुपये किलो टमाटर मिला। मंडी जिले में टमाटर के दाम में 40 रुपये तक की गिरावट आई है।
मंडी में उपभोक्ताओं को टमाटर 80 रुपये मिला। सोलन में ग्राहकों को टमाटर 50 से 90 रुपये किलो तक मिला। कांगनी सब्जी मंडी के प्रधान दीनानाथ सैनी ने बताया कि एक सप्ताह पहले मंडी में थोक में टमाटर 80 से 75 रुपये किलो बिका था। अब लोकल टमाटर आने से दाम में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में टमाटर 60 से 80 रुपये किलो ही रह सकता है। सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की रसोई से सब्जियां गायब हो गई हैं। आसमान छू रही महंगाई और सब्जियों की बढ़ती कीमतों में सब्जी विक्रेता और खरीदार दोनों परेशान हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →