सरकारी पीजी कॉलेज सेक्टर-1, पंचकूला की एनसीसी गर्ल्स विंग का राष्ट्रीय स्तर पर परचम
रमेश गोयत
पंचकूला,19 नवंबर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 की एनसीसी गर्ल्स विंग की चार कैडेट्स ने दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कैंपों में चयनित होकर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कैडेट अंजलि और कैडेट कोमल ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत-II' कैंप में हिस्सा लिया, जो रोपड़ में पीएच, एचपी एंड सी, और ओडिशा एनसीसी निदेशालय के संयुक्त निर्देशन में आयोजित हुआ।
वहीं, कैडेट नेहा और कैडेट तनीषा का चयन 'आर्मी अटैचमेंट कैंप' के लिए हुआ, जो अंबाला में आयोजित किया गया। इस कैंप के दौरान कैडेट नेहा को उत्कृष्ट ड्रिल प्रदर्शन के लिए यूनिट सीनियर की जिम्मेदारी सौंपी गई। कैंप में कैडेट्स को इंसास राइफल्स और फायरिंग से जुड़ा प्रशिक्षण भी दिया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने सभी कैडेट्स को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, "कॉलेज की एनसीसी गर्ल्स विंग का यह शानदार प्रदर्शन हमारे संस्थान के समर्पित प्रयासों और कैडेट्स की मेहनत का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारी छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन कर रही हैं। भविष्य में भी कॉलेज ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा।"
एनसीसी प्रभारी यामिनी ने भी इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, कैडेट्स की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। एनसीसी का उद्देश्य न केवल छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि उन्हें नेतृत्व और अनुशासन का पाठ पढ़ाना भी है। हमें गर्व है कि हमारे कैडेट्स राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। यह सफलता न केवल इन चार कैडेट्स की बल्कि पूरे कॉलेज के लिए गर्व का विषय है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →