Himachal News: हिमाचल के दवा उद्योगों को बड़ी राहत, बद्दी में 32 करोड़ रुपए की ड्रग टेस्टिंग लैब शुरू
लैब में सालाना आठ से दस हजार सैंपल की हो सकेगी जांच, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
बाबूशाही ब्यूरो, 09 जनवरी 2025
बद्दी (सोलन)। हिमाचल के दवा उद्योगों को अब दवाओं की जांच के लिए बाहरी राज्यों की प्रयोगशालाओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दवा उद्योगों की सहूलियत के लिए बद्दी में करीब 32 करोड़ लागत से स्थापित प्रदेश की पहली ड्रग टेस्टिंग लैब क्रियाशील हो गई है।
इस लैब के शुरू होने से जहां राज्य दवा नियंत्रण प्राधिकरण को दवा नमूनों की जांच में मदद मिलेगी, वहीं हिमाचल के दवा निर्माताओं को भी अब दवाओं की जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस ड्रग टेस्टिंब लैब के संचालन के लिए पंचकूला की आईटीसी लैब्स को आउटसोर्स किया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने औषधि विनियामक ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य विभाग को 30 करोड़ रुपए प्रदान किए थे, जबकि बाकी खर्च राज्य सरकार ने वहन किया। आठ वर्ष पूर्व केंद्र से फंड जारी हुए थे, जबकि गत वर्ष मार्च में इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था।
इस ड्रग टेस्टिंग लैब में सालाना 8000 से 10000 दवाओं के नमूनों का परीक्षण किया जा सकेगा। दवा नियंत्रक प्राधिकरण अब तक दवाओं के परीक्षण के लिए कंडाघाट में कंपोजिट टेस्टिंग लैब पर निर्भर था। इसके अलावा बद्दी के झाड़माजरी में भी कंपोजिट टेस्टिंग लैब स्थापित करने की कवायद चल रही है। ऐसे में बद्दी में ही एक और हाइटेक लैब की स्थापना दवा उद्योगों में गुणवत्तापूर्ण दवा निर्माण को और प्रभावी ढंग से लागू करने में खासी मददगार साबित होगी। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि ड्रग टेस्टिंग लैब ने कार्य करना शुरू कर दिया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →