जर्मनी जाने की ख्वाहिश में कैथल के युवक पर टूटा कहर, बेलारूस में किडनैप कर सिगरेट से दागा
बाबुशाही ब्यूरो
कैथल, 09 जनवरी।
हरियाणा के कैथल जिले के खरौदी गांव के मजीद अहमद को जर्मनी में बसने का सपना भारी पड़ गया। एक एजेंट दंपति के झांसे में आकर वह रूस पहुंचा, लेकिन वहां से किडनैप कर उसे बेलारूस ले जाया गया। मजीद को जंगल में बंधक बनाकर भूखा रखा गया, सिगरेट से दागा गया और लोहे के गर्म सरिये से टॉर्चर किया गया।
विदेश जाने का सपना बना डरावना सच
मजीद के पिता सरदार अहमद ने बताया कि उनका बेटा विदेश जाने का इच्छुक था। पंजाब के पटियाला के रहने वाले एजेंट दंपति कमलप्रीत मल्होत्रा और उनकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर विदेश भेजने का विज्ञापन डाला हुआ था। जुलाई 2024 में उनके दफ्तर जाकर मजीद को जर्मनी भेजने के लिए 8.50 लाख रुपये की डील तय हुई।
1 अगस्त 2024 को एजेंटों ने मजीद को बताया कि उसे पहले रूस भेजा जाएगा और वहां से जर्मनी। इसके लिए पहले 4 लाख रुपये लिए गए और बाकी राशि जर्मनी पहुंचने के बाद देने की बात हुई।
रूस से बेलारूस और किडनैपिंग की कहानी
मजीद 12 अगस्त को रूस पहुंचा। 18 अगस्त तक उसकी अपने परिवार से बातचीत होती रही, लेकिन इसके बाद फोन बंद हो गया। 29 अगस्त को एजेंटों ने अपने फोन से बात करवाई और मजीद ने जर्मनी पहुंचने की बात कही। इस पर परिवार ने बाकी 4.50 लाख रुपये भी दे दिए।
12 सितंबर को मजीद ने एक अनजान नंबर से फोन कर बताया कि उसे रूस से किडनैप कर बेलारूस ले जाया गया। वहां उसे जंगल में बंधक बनाकर रखा गया। किडनैपर्स ने उससे 700 डॉलर छीन लिए और जलती सिगरेट से दागकर व गर्म सरिये से यातना दी।
अधमरी हालत में छोड़ा गया
मजीद को किडनैपर्स ने जंगल में फेंक दिया, जहां राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 20 सितंबर को परिवार ने मजीद को किसी तरह वापस बुलाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मजीद के परिवार ने गुहला थाना पुलिस में एजेंट दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कमलप्रीत मल्होत्रा और अंकिता मल्होत्रा पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसआई रामचंद्र को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →