Himachal Weather Update: हिमाचल में आज और कल मौसम साफ; इस दिन से बारिश और बर्फबारी के आसार, यहां कोहरे का येलो अलर्ट
बाबूशाही ब्यूरो, 09 जनवरी 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के कई क्षेत्रों में वीरवार को भी कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों में पड़ रहे घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। सुबह 11 बजे के बाद ही इन क्षेत्रों में धूप खिल रही है। शाम को चार बजे के बाद फिर कोहरा छा रहा है। इस कारण मैदानी जिलों में वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।
घना कोहरा पड़ने से कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी सिर्फ 100 मीटर तक रह गई है। इस कारण न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज हुई है। मौसम में सुबह और शाम के समय ठंडक भी बढ़ गई है।
उधर, प्रदेश में वीरवार और शुक्रवार को भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 11 जनवरी से बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा। बर्फबारी से बंद अटल टनल रोहतांग दो सप्ताह बाद छोटे वाहनों के लिए खुल गई है। बुधवार को जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम शुष्क रहा।
टनल के छोटे वाहनों के लिए बहाल होने से सैलानियों ने राहत की सांस ली है। अटल टनल होकर बढ़ी संख्या में सैलानी बर्फ देखने के लिए नॉर्थ पोर्टल, सिस्सू और जलोड़ी दर्रा पहुंच रहे हैं। बर्फबारी के चलते अभी बसों के लिए कुल्लू में दो हाईवे और लाहौल में 27 सड़कें बंद हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →