अभिभावक अपने बच्चों को विदेश में भेजते समय डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं- मंत्री राव नरबीर सिंह
विदेश सहयोगी विभाग का मार्गदर्शन लेकर ही बच्चों को विदेश भेजें
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 14 जनवरी-हरियाणा के विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि विदेशों में रोजगार के लिए अपने बच्चों को भेजते समय अभिभावक डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं। कबूतरबाजी करने वाले लोगों पर सरकार की पैनी नजर है और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि युवा विदेश जाने के नाम पर किसी के चंगुल में न फंसे, इसलिए प्रदेश सरकार ने अलग से विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमीरात व अन्य अरब देशों में ड्राइवर, प्लंबर, राज मिस्त्री व भवन निर्माण से जुड़े अन्य श्रमिकों की खासी मांग है। इसलिए सरकार ने विदेशी भाषा सीखने और उससे संबंधित एजेंसी से प्रमाणित करवाने का प्रबंध किया है और खर्च सरकार वहन करेगी।
उन्होंने कहा कि बाहरी देशों की जरूरतों की अनुसार कौशल प्रदान करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है, इसलिए विभिन्न देशों की भाषाओं में हरियाणा के युवाओं को दक्ष बनाने के लिए नीति भी बनाई जा रही है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अरब देशों में काम करने के इच्छुक युवाओं पोर्टल खोला है। इस पोर्टल पर युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैध तरीके से विदेशों में काम करने जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डोंकी के रास्ते विदेश जाने वाले युवाओं को शारीरिक व आर्थिक पीड़ा से जूझना पड़ा है और कई बार उनकी जान को भी जोखिम हो जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →