नई दिल्ली। Whatsapp Voice Note Transcript Feature: वॉट्सऐप ने एक नया फीचर रोलआउट किया है. इस फीचर के बाद आप वॉइस नोट को सुन ही नहीं बल्कि अब पढ़ भी सकते हैं. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी है! मैसेजिंग ऐप ने नया फीचर रोल आउट कर दिया है. इस फीचर के बाद अब आप वॉइस नोट को सुन ही नहीं बल्कि अब पढ़ भी सकते हैं. इस फीचर का नाम Voice Note Transcripts है. हाल ही में इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही थी. ये फीचर एक दो नहीं बल्कि पांच भाषाओं को सपोर्ट करता है. हालांकि, फिलहाल इस फीचर को अभी केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. इसे जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा.
आपने दो घंटे के बाद वॉट्सऐप ओपन किया और आपको शो हो रहा है कि आपके दोस्त ने कोई मैसेज डिलीट कर दिया है। अब ऐसे में दिमाग में आता है कि आखिर क्या मैसेज डिलीट किया गया है। जब पूछते हैं तो दोस्त बोलता है कुछ नहीं। इसके बावजूद दिमाग में डिलीटेड मैसेज में क्या है यह जानने की इच्छा बनी रहती है।
डिलीटेड मैसेज को पढ़ने के लिए हम कई तरीके भी अपनाते हैं, लेकिन हम सफल नहीं हो पाते हैं। अगर आपको कहें कि एक आसान ट्रिक के जरिये आप डिलीटेड मैसेज रीड कर सकते हैं तो आप भी उत्सुकता से जानना चाहेंगे। आइए, हम आपको इस ट्रिक के बारे में बताते हैं।