Braking news: चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट
चंडीगढ़, 18 सितम्बर 2024---
चंडीगढ़: एक बार फिर से मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और अंबाला में तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान इन 8 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के हरियाणा के इन आठ जिलों में हल्की से तेज बारिश देखी जा सकती है।
मौसम विभाग ने राजधानी चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक ट्राइसिटी यानी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बुधवार को बारिश हो सकती है. ट्राई सिटी के आसपास के इलाकों में भी बारिश दर्ज की जा सकती है. ट्राई सिटी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मंगलवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा हरियाणा का अधिकतम तापमान मंगलवार को सिरसा में 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ में 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
अलर्ट: मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने बताया कि हरियाणा में 18 सितंबर को अनेक स्थानों पर आंधी के साथ बारिश हो सकती है. मानसून अब लगातार कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. उम्मीद जताई जा रही थी कि इस हफ्ते तेज बारिश होगी, लेकिन तेज हवाएं चलने के चलते बारिश वाले बादल बनने में असफल हो रहे हैं. सुरिंदर पॉल के मुताबिक हरियाणा के दक्षिणी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पंजाब में 18 सितंबर को कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बुधवार को हरियाणा में सुबह से लेकर देर शाम तक घने बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही अचानक तेज हवाएं जिसकी रफ्तार 30 से 40 प्रति किलोमीटर होगी। चंडीगढ़ के साथ-साथ लगते इलाकों में हल्की से तेज वर्षा होने की संभावना है. जिसके चलते गरज और चमक भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून अगले दो हफ्तों तक एक्टिव रह सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →