Breaking News: वन नेशन वन इलेक्शन को Modi कैबिनेट ने दी मंजूरी
नई दिल्ली, 18 सितंबर 2024-मोदी कैबिनेट ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति ने इस पर रिपोर्ट पेश की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
अब इस बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की संभावना है। "वन नेशन, वन इलेक्शन" का उद्देश्य देश में एक साथ लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव कराना है, ताकि बार-बार चुनाव कराने से होने वाले खर्च और संसाधनों की बचत हो सके।
इस पहल का मकसद चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सुचारु बनाना है, लेकिन इसके लिए संविधान में कई बदलाव करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि वर्तमान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →