भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा है हाउसिंग बोर्ड : सुनील यादव
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की टीम ने सेक्टर 56 में ईडब्ल्यूएस के कुछ मकानों को किया सील
चंडीगढ़, 18 सितम्बर 2024। बुधवार को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की टीम ने सेक्टर 56 में ईडब्ल्यूएस के कुछ मकानों को सील
कर दिया। इस पर युवा कांग्रेस नेता सुनील यादव ने कड़ा विरोध जताया। यादव ने कहा कि प्रशासन काफी समय से भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा है और आए दिन चंडीगढ़ की जनता के साथ धक्का हो रहा है। आज बोर्ड की टीम सेक्टर 56 में गरीबों के मकानों को जबरन सील करने पहुंच गई। टीम से कई बार मकानों को सील न करने का अनुरोध किया गया लोगो ने कहा कि उनके पास चंडीगढ़ में और कोई भी छत नहीं है। ऐसे में वह कहां जाएंगे।
लेकिन किसी की एक न सुनी और अपनी कार्रवाई जारी रखी और मकानों को सील कर दिया गया। जल्द ही इस मसले को सलाहकार महोदय के समक्ष रख कर लोगों के उत्पीड़न के बारे में बताया जाएगा और जल्द से जल्द इन घरो को डी-सील कर करवा दिया जाएगा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →