फरीदाबाद: सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में फिर चूक, रोड शो के दौरान मोबाइल फेंकने और काले झंडे लहराने की घटना
बाबूशाही ब्यूरो
फरीदाबाद, 23 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। रविवार को फरीदाबाद में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी प्रवीन जोशी के समर्थन में रोड शो के दौरान किसी ने सीएम की ओर मोबाइल फेंक दिया। हालांकि, मोबाइल सीएम तक नहीं पहुंचा और उनकी गाड़ी से टकराकर नीचे गिर गया। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी सतर्क हुए और मोबाइल को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस का बयान: जानबूझकर नहीं फेंका गया था मोबाइल
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता शपाल सिंह ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि यह कोई साजिश नहीं थी। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा सीएम पर फूल बरसाए जा रहे थे, इसी दौरान किसी के हाथ से मोबाइल फिसल गया। सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल उठाकर उसके मालिक को लौटा दिया। हालांकि, फोन फेंकने वाले की पहचान उजागर नहीं की गई।
सीएम सुरक्षा में दूसरी बड़ी चूक: काले झंडे लहराने वाला शख्स हिरासत में
इसी रोड शो के दौरान फरीदाबाद NIT विधानसभा के डबुआ इलाके में एयरफोर्स चौक के पास एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर काले झंडे लहराने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शख्स को हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक, यह व्यक्ति आम आदमी पार्टी (AAP) का जॉइंट सेक्रेटरी है और उसकी पत्नी निकाय चुनाव में पार्षद पद की उम्मीदवार है। इस घटना ने सीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि एक ही दिन में दो बार सुरक्षा चूक सामने आई।
पहले भी हो चुकी है सीएम की सुरक्षा में चूक
गौरतलब है कि इससे पहले 19 फरवरी को चंडीगढ़ में भी सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में लापरवाही देखने को मिली थी। पंजाब भवन के बाहर गेट बंद होने के कारण सीएम के काफिले को करीब 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था। उस वक्त उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद थे।
रोड शो के जरिए निकाय चुनाव प्रचार जारी
हरियाणा में निकाय चुनाव का प्रचार जोरों पर है। रविवार को सीएम नायब सैनी का रोड शो बल्लभगढ़ विधानसभा से शुरू होकर NIT, बड़खल और तिगांव विधानसभा से गुजरा। इन चारों विधानसभाओं में रोड शो पूरा करने के बाद सीएम फरीदाबाद के सेक्टर-10 में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि हरियाणा में 2 मार्च को निकाय चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →