अंबाला: जनता दरबार में अनिल विज का एक्शन, SHO सस्पेंड
रमेश गोयत
चंडीगढ़/अंबाला,23 दिसम्बर। हरियाणा – ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अपने निर्धारित जनता दरबार के दौरान अंबाला कैंट सदर थाना के SHO सतीश कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। यह कदम FIR दर्ज न करने के कारण उठाया गया।
दरअसल, एक महिला अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंची थी और रोते हुए उसने बताया कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने से मना कर दिया था। महिला के आंसू देखकर विज का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने SHO को तत्काल फटकारते हुए सस्पेंड करने का आदेश दिया।
उक्त मामले में अनिल विज ने कहा कि कानून के रखवालों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और किसी भी शिकायत को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज के इस एक्शन के बाद अंबाला में चर्चा का माहौल बना हुआ है, जहां लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस कदम से पुलिस प्रशासन में सुधार होगा और आम लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →