कांग्रेस नेता विजय बंसल का भाजपा सांसद पर हमला – चुनावी वादे पूरे करने की मांग
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला/पिंजौर, 11 फरवरी 2025 – हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने भाजपा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांसद महोदय को मोरनी में जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान के बजाय अपने चुनावी वादों को पूरा करने की चिंता करनी चाहिए।
हाई कोर्ट के आदेश से पहले ही तय हो चुका है मुआवजा
विजय बंसल ने कहा कि मोरनी, दून, रायटन और पूरे शिवालिक क्षेत्र में जानवरों से फसलों के नुकसान की समस्या थी। इस पर उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर 3 मार्च 2020 को अधिसूचना जारी करवाई, जिसके तहत सरकार ने प्रति एकड़ ₹18,000 का मुआवजा निर्धारित किया। उन्होंने सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें कोई सही जानकारी नहीं देता और वे संसद में गलत तथ्यों को पेश कर रहे हैं।
एचएमटी को दोबारा चालू करने और चुनावी वादे पूरे करने की मांग
विजय बंसल ने कहा कि सांसद को एचएमटी फैक्ट्री दोबारा चालू कराने, 150 कर्मचारियों को वीआरएस दिलाने, औद्योगिक पैकेज लाने, रोजगार के अवसर पैदा करने, और कालका काली माता मंदिर में पार्किंग सुविधा जैसे अपने वादे पूरे करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि कालका में धारा 7ए और पेरीफेरी एक्ट जैसी समस्याएं लोगों को परेशान कर रही हैं। वे खुद 110 गांवों से पेरीफेरी एक्ट हटवा चुके हैं और बाकी 52 गांवों के लिए लड़ाई जारी है।
सांसद को केंद्र से बड़े प्रोजेक्ट लाने चाहिए
बंसल ने कहा कि सांसद को चाहिए कि वे केंद्र सरकार से बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएं, जिससे कालका क्षेत्र का पिछड़ापन दूर हो सके। उन्होंने कहा कि कालका से जिस भी पार्टी का विधायक चुनकर आया, उसी पार्टी की प्रदेश और केंद्र में सरकार रही, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हुआ।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सांसद को मोरनी में जानवरों से फसलों के नुकसान के बजाय अपने चुनावी वादों पर ध्यान देना चाहिए और जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →