हिमाचली बच्चों ने देखा सबसे बड़ा मंदिर, कंबोडिया के अंकोर वाट पहुंचा 50 छात्रों का दल, शिक्षा मंत्री भी रहे साथ
बाबूशाही ब्यूरो, 12 फरवरी 2025
शिमला। हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगवाई में कंबोडिया और सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर गए 50 मेधावी विद्यार्थियों के दल ने कंबोडिया में स्थित विश्व प्रसिद्ध अंकोर वाट मंदिर का दौरा किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने इस भव्य मंदिर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और स्थापत्य कला की गहराई से जानकारी प्राप्त की। इसे दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर माना जाता है।
शिक्षा मंत्री के साथ पूर्व सीपीएस आशीष बुटेल, समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली सहित अन्य अधिकारी भी इस यात्रा में शामिल हैं।
संस्कृति से हुए रू-ब-रू
मंदिर के चारों ओर साढ़े तीन किलोमीटर लंबी पत्थर की दीवारें हैं, जो इसे एक किले जैसा स्वरूप प्रदान करती हैं। बाहरी क्षेत्र में सात सौ फीट चौड़ी खाई, अंदर जाने के लिए 36 फीट चौड़ा पुल बनाया गया है। इस अनुभव ने उन्हें भारतीय और दक्षिण-पूर्व एशियाई संस्कृतियों के आपसी संबंधों को समझने में मदद की।
डिजिटल तकनीक समझेंगे होनहार
कंबोडिया के बाद यह शैक्षणिक दल सिंगापुर के लिए रवाना होगा, जहां वे आधुनिक विज्ञान, तकनीकी नवाचार और सांस्कृतिक धरोहरों से रू-ब-रू होंगे। सिंगापुर साइंस सेंटर और ओमनी थिएटर जाकर वहां विज्ञान और तकनीकी प्रगति की जानकारी यह दल हासिल करेगा। विद्यार्थी यूनिवर्सल स्टूडियो, टाइम कैप्सूल और सिंगापुर लायर जाकर डिजिटल तकनीक, मनोरंजन उद्योग में विज्ञान के प्रभाव से रू-ब-रू होंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →