श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648वें जन्मोत्सव पर चंडीगढ़ में सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 11 फरवरी – श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648वें जन्मोत्सव पर चंडीगढ़ में गजेटेड हॉलिडे घोषित करने की मांग को लेकर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा।
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा ने बताया कि हर साल दुनियाभर में करोड़ों अनुयायी संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाते हैं। इस बार भी 12 फरवरी 2025 को बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पड़ोसी राज्यों में सरकारी अवकाश, लेकिन चंडीगढ़ में केवल ‘रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे’
कुलदीप मेहरा ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने वार्षिक कैलेंडर में 12 फरवरी को सिर्फ ‘रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे’ के रूप में सूचीबद्ध किया है, जबकि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और अन्य राज्यों में इसे ‘गजेटेड हॉलिडे’ घोषित किया गया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
इस मुद्दे को लेकर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा से फोन पर चर्चा की और अनुरोध किया कि वे राज्यपाल एवं प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और मुख्य सचिव राजीव वर्मा से बातचीत कर इसे सरकारी अवकाश घोषित करवाने का प्रयास करें।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
- कुलदीप मेहरा (राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ)
- अधिवक्ता अनिल लामधारिया (जनरल सेक्रेटरी, डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टडी सर्कल, चंडीगढ़)
- विनोद कुमार (सेक्रेटरी, श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा सभा, सेक्टर 30, चंडीगढ़)
- केवल कृष्ण, प्रदीप मेहरा, अंकुश नरवाल, सतबीर सिंह, कश्मीर सिंह, रविंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य।
संगठन के नेताओं ने आशा जताई कि बीजेपी नेतृत्व इस मांग को गंभीरता से लेकर चंडीगढ़ प्रशासन को जल्द से जल्द सरकारी अवकाश घोषित करने के निर्देश देगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →