रिश्वतखोरी मामला: एसीबी रोहतक ने सीजीएसटी विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 11 फरवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी रोहतक ने सोमवार को सीजीएसटी विभाग, सोनीपत में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू कुमार के खिलाफ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सोनीपत की अदालत में चार्जशीट दाखिल की।
क्या है मामला?
रोहतक के गांव गढ़ी सांपला निवासी शिकायतकर्ता उत्तम ने एसीबी को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनकी फर्म अधीराज टेक्सटाइल, गांव बैयापुर, जिला सोनीपत में स्थित है। सितंबर 2024 में उन्होंने जीएसटी नंबर के लिए आवेदन किया था। सत्यापन के लिए जीएसटी निरीक्षक और आरोपी सोनू कुमार उनकी फर्म पर आए थे।
रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी
12 दिसंबर 2024 को सोनू कुमार ने शिकायतकर्ता को व्हाट्सएप पर फोन कर जीएसटी नंबर दिलवाने के एवज में ₹10,000 रिश्वत की मांग की। बाद में उसने इसे घटाकर ₹6,000 कर दिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी रोहतक की टीम ने 13 दिसंबर 2024 को 51 माइलस्टोन, जी.टी. रोड, मुरथल (सोनीपत) की पार्किंग से आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कानूनी कार्रवाई
इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 7ए के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में केस दर्ज किया गया था। अब एसीबी ने इस मामले में जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →