खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के एक साल पूरे, 12 फरवरी को होगी महापंचायत
बाबूशाही ब्यूरो
जींद, 12 फरवरी 2025 – खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार, 12 फरवरी को एक भव्य किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में 50,000 से अधिक किसानों के जुटने का दावा किसान नेताओं द्वारा किया गया है। इसे लेकर मंगलवार को बॉर्डर पर किसानों की बैठक भी आयोजित की गई।
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 12 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों और पुलिस बल को तैनात किया गया है। नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और सरकार भी महापंचायत पर नजर बनाए हुए है।
रत्नपुरा किसान मोर्चा पर भी जुटे हजारों किसान
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि मंगलवार को हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर के रत्नपुरा किसान मोर्चा पर भी किसान महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को खनौरी बार्डर पर दातासिंहवाला किसान मोर्चा पर ऐतिहासिक महापंचायत होगी।
डल्लेवाल देंगे किसानों के नाम संदेश
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वे इस महापंचायत में किसानों से मुलाकात करेंगे और उनके सामने अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ मौजूदा किसानों के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी महत्वपूर्ण है। डल्लेवाल ने देशवासियों के नाम एक महत्वपूर्ण संदेश देने की बात भी कही है।
महापंचायत को लेकर किसानों और प्रशासन दोनों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और इस ऐतिहासिक आयोजन पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →