हरियाणा नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी में बढ़ी हलचल, बैलेट पेपर पर चुनाव की मांग
बाबूशाही ब्यूरो
करनाल, 10 फरवरी: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां बीजेपी पहले से ही बैठकों और रणनीतियों में जुटी थी, वहीं अब कांग्रेस ने भी चुनाव अभियान की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए जिला संयोजकों की नियुक्ति कर दी है।
रविवार को करनाल पहुंचे कांग्रेस के हरियाणा सह प्रभारी प्रफुल्ल विनोद राव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस राज्य में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव करवाने की मांग करेगी। इसके लिए पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा।
17 फरवरी तक होंगे नामांकन, 2 मार्च को मतदान
हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 2 मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 फरवरी तक चलेगी।
बीजेपी पहले ही सिंबल पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस में भी इसको लेकर चर्चाएं हो रही थीं, और अब पार्टी ने फैसला किया है कि वह भी अपने चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेगी।
नगर निकाय चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। आने वाले दिनों में चुनावी माहौल और गरमाने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →